पेंड्रा पुलिस ने नकली गहने बेचने वाले गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesगौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है जो सोने-चांदी की दुकानों में नकली गहने बेचने का काम करता है। पेंड्रा पुलिस ने नकली गहने बेचने वाले गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है।

19 जुलाई को जब गिरोह की एक महिला सदस्य ने एक ज्वैलरी शॉप में चांदी की नकली चैन बेचने की कोशिश की। दुकानदार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि महिला महाराष्ट्र से आई है।

हिलाओं से पूछताछ जारी

महिला ने बताया कि उसके साथ दो और महिलाएं भी हैं। गिरोह का दावा है कि वे पहली बार इस इलाके में आए हैं। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पहले भी कई ज्वैलर्स को धोखा देने की कोशिश कर चुका है।

पेंड्रा थाना के विवेचक बी आर साहू के अनुसार गिरफ्तार महिला से पूछताछ जारी है। पुलिस फरार हुई दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है।