रायपुर पुलिस ने 75 साल के गुमशुदा पिता को उसके बेटे से मिलवाया

Chhattisgarh Crimesरायपुर पुलिस ने 75 साल के गुमशुदा पिता को उसके बेटे से मिलवाया है। बुजुर्ग रास्ता भटक कर नकटी गांव पहुंच गया था। 112 की टीम को जब बुजुर्ग के बारे में पता चला तो उन्हें थाने लेकर आया गया। जहां CCTNS के डाटा बैंक से खोजबीन करने पर बुजुर्ग की पहचान संभव हो पाई। इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग को उसके बेटे को सौंप दिया है।

दरअसल, बुजुर्ग की पहचान सारंगा कुर्मी पिता श्याम लाल कुर्मी के रूप में किया गया। उसके बेटे बुरथुराम से सपंर्क करने पर पता चला कि वह अपने पिता को रायपुर में ही खोज रहा है। साथ ही उसने पंडरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि सीसी-टीएनएस के डेटा बैंक से बुजुर्ग को उसके परिवार से मिलाने में सफलता प्राप्त हुई।

इस काम में माना थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन, सीसी-टीएनएस आपरेटर सुरेन्द्र निषाद थाना माना कैम्प और यशवंत पाटले सीसी-टीएनएस आपरेटर पामगढ़ थाना की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही।