छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सौतेले बेटे और उसकी पत्नी ने 40 हजार रुपए में अपनी मां की हत्या की सुपारी दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सौतेले बेटे और उसकी पत्नी ने 40 हजार रुपए में अपनी मां की हत्या की सुपारी दी। गांव के ही दो सुपारी किलर ने बुजुर्ग महिला की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसमें बेटे और बहू ने भी उनकी मदद की। वारदात सरसींवा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम मंझली बाई (80) है। वह पड़रीपाली गांव की निवासी थी। सौतेले बेटे भजनलाल (48) और उसकी पत्नी नोनी बाई (45) ने मिलकर यह साजिश रची थी। गाव के ही दो हत्यारों को सुपारी देकर यह हत्या करवाई।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, मंझली बाई ने आरोपी बेटा भजनलाल को गोद लिया था। उसकी शादी नोनी बाई से कराई। भजनलाल खेती-किसानी करने लगा। इसी बीच भजनलाल लालच में आ गया। उसने फर्जी तरीके से अपनी मां मंझली बाई की 6 डिसमिल जमीन अपने नाम पर करा लिया। जमीन सड़क किनारे है।

इसके कुछ दिनों बाद सौतेले बेटे की करतूत की जानकारी मंझली बाई को लगी। बुजुर्ग महिला ने बेटे की करतूत की शिकायत थाना और कलेक्टर से की। जमीन हड़पने की शिकायत लेकर सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रही थी। बुजुर्ग महिला की शिकायत से आरोपी बेटा और बहू परेशान थे।

सौतेला बेटा बुजुर्ग मां को करने लगा प्रताड़ित

आरोपी बेटा और बहू ने बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बुजुर्ग को कभी घर से निकाल देते, तो कभी खाना नहीं देते थे। इससे बुजुर्ग मां परेशान थी। बेटे की हरकत की कई बार थाने में और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।

40 हजार में गांव के ही लड़के को दी सुपारी

बुजुर्ग मां ने हत्या के एक दिन पहले आरोपी बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया था। थाने में शिकायत देकर आई थी। इससे गुस्साए बेटे और बहू ने सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश रची। उन्होंने गांव के ही सुपारी किलर राजा कुर्रे (20) को 40 हजार रुपए दिए।

सुपारी किलर राजा कुर्रे ने महिला को मारने के लिए अपने साथ साजन दास (24) को भी शामिल कर लिया। 15-16 जुलाई की दरमियानी रात दोनों सुपारी किलर भजनलाल के घर पहुंचे। इस वक्त भजनलाल और पत्नी नोनी बाई घर में ही मौजूद थे।

इस दौरान सुपारी किलर राजा कुर्रे और साजन दास बुजुर्ग महिला के कमरे में घुसे। दोनों आरोपी अपने साथ रस्सी लेकर आए थे। महिला को पकड़े और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खिड़की के रास्ते भाग गए, ताकि किसी को पता न चले।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला मौत का राज

अगले दिन सुबह महिला की मौत की खबर गांववालों को मिली। शुरुआत में सभी इसे सामान्य मौत मान रहे थे, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर चोट के निशान मिले। इसके बाद पुलिस को मर्डर का शक हुआ। पुलिस ने महिला के सौतेले बेटे को 19 जुलाई को हिरासत में लिया।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई की होती को महिला जिंदा होती। साथ ही उन्होंने हत्या में और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच की मांग की है।