कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र स्थित एसईसीएल आजाद कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा

Chhattisgarh Crimesकोरबा के दीपका थाना क्षेत्र स्थित एसईसीएल आजाद कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में कुत्तों के एक झुंड ने एक पालतू बिल्ली को मार डाला। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना के दौरान कुत्तों का झुंड क्वार्टर के आंगन का गेट खोलकर अंदर घुस गया। उन्होंने पालतू बिल्ली को घेर लिया। बिल्ली भागने की कोशिश करती रही। लेकिन कुत्तों ने उसे पकड़ लिया और घर के बाहर ले जाकर मार डाला।

एक साल पहले बिलासपुर से लाए थे बिल्ली

मकान मालिक ने बताया कि वह एक साल पहले बिल्ली को बिलासपुर से लाए थे। बिल्ली को परिवार के सदस्य की तरह रखा जाता था। उसके लिए आंगन में अलग से बिस्तर और कुटिया बनाई गई थी। इस घटना से पूरा परिवार दुखी है।

बिल्ली को कॉलोनी में कई लोगों को काट चुके हैं आवारा कुत्ते

इससे पहले कॉलोनी में कुत्तों ने 7 साल की जया कुमारी को काटा था। इसके अलावा कई अन्य लोग भी कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की संख्या बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कुत्तों की नसबंदी कार्यक्रम को तेज करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इनकी संख्या नियंत्रित की जा सके।