छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला उजागर करने वाले पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने एक और परीक्षा में धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगाया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला उजागर करने वाले पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने एक और परीक्षा में धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने GST विभाग की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख CBI जांच की मांग की है।

ननकीराम कंवर का आरोप है कि जीएसटी विभाग में 2021 और 2022 में आयोजित वाणिज्यिक कर निरीक्षक के लिए 350 पदों पर परीक्षा होनी थी, इसके ठीक 2 दिन पहले चयनित अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मिल गया था।

उन्होंने कहा कि व्यापमं को यह परीक्षा लेनी थी, लेकिन विभाग ने परीक्षा ली, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। उन्होंने तत्कालीन आयुक्त समीर बिश्नोई के पीए और अन्य उच्च अधिकारियों से जुड़े कर्मचारियों के चयन पर भी सवाल उठाए हैं।

सीबीआई जांच की मांग

परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को 80-100 प्रतिशत अंक मिलने से कंवर ने आशंका जताई कि उन्हें प्रश्न पत्र पहले से उपलब्ध करा दिए गए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक फर्जी GST अधिकारी अनिल गुप्ता को व्यापारियों से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। CBI ने उसे 14 दिन की रिमांड पर लिया है।