कांकेर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित खमढोड़गी जलाशय में बैम्बू राफ्टिंग और नौकायन की सुविधा शुरू की गई है।
कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने फीता काटकर इस सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर पर्यटन विकास के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि कांकेर जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
जलाशय के लिए बनेगी और भी योजना
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि खमढोड़गी जलाशय सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। जिला प्रशासन भविष्य में यहां ट्रेकिंग और स्टे की सुविधाएं भी विकसित करेगा। जलाशय के सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना बनाई जा रही है।
कार्यक्रम में विधायक और कलेक्टर ने पूजा-अर्चना की। अतिथियों ने मोटरबोट से नौका विहार का आनंद लिया। विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कांकेर के जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर, अध्यक्ष अरुण कौशिक, उपाध्यक्ष उत्तम यादव, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी और जिला पंचायत के सीईओ हरेश मण्डावी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।