गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हिंदी माध्यम के छात्रों को एडमिशन और प्रिंसिपल को हटाने की मांग लेकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। गुरुवार को ग्रामीण गौरेला-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए। मामला सेमरा गांव के आत्मानंद स्कूल का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण पिछले कई दिनों ने एडमिशन और प्रिंसिपल नरेंद्र तिवारी को हटाने की कर रहे हैं। पिछली बार भी उन्होंने चक्काजाम किया था। साथ ही मांग पूरी ना होने पर आगे भी चक्काजाम की चेतावनी दी थी। जब आज तक मांगे पूरी नहीं हुई तो आज ग्रामीणों और अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया।
हालांकि, धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम ऋचा चंद्राकर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों के संबंध में शासन स्तर पर निर्णय लिया जा रहा है। इसी आश्वासन के बाद जाम खेला गया। प्रदर्शन के दौरान जिला अस्पताल, न्यायालय, जिला मुख्यालय सहित रेलवे स्टेशन आने जाने वाले हज़ारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।