छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पेंड्रा में भारी बारिश के कारण कोटखर्रा गांव के भुलभुला नाला में बाइक सहित एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।
जानकारी के मुताबिक, युवक पिंटू सपनी का रहने वाला है। वह कोटखर्रा से अपने गांव वापस आ रहा था। पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में वह बाइक सहित बह गया। हालांकि, ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। जिसके बाद जेसीबी की मदद से बाइक को बाहर निकाला।इधर, बारिश के कारण पुल बह जाने से कारिआम से केवची अमरकंटक जाने वाला मार्ग आज भी प्रभावित है। कई स्थानों पर रेल अंडरब्रिज में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इधर, बारिश के कारण पुल बह जाने से कारिआम से केवची अमरकंटक जाने वाला मार्ग आज भी प्रभावित है। कई स्थानों पर रेल अंडरब्रिज में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।