छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गुरुवार को पुलिस की दबिश के दौरान जुआ खेलते पकड़े जाने के डर से तांदुला नदी में कूदे तीन युवकों में से एक युवक डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। अब SDRF और गोताखोरों की टीम को तलाश शुरू कर दी है। यह घटना गुंडरदेही की है।
जानकारी के मुताबिक, गुंडरदेही के महावीर मुक्तिधाम के पास कुछ युवक तांदुला नदी किनारे ताश खेल रहे थे। इसी दौरान जुए की सूचना पर गुंडरदेही पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची। पुलिस को देख तीन युवक घबराकर भागे और नदी में छलांग लगा दी। इनमें से दो किसी तरह तैरकर बाहर आ गए। लेकिन दुर्गेश सोनकर (30) नदी में डूब गया।
SDRF और गोताखोरों की टीम जुटी तलाश में
बालोद से SDRF और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक नदी के अलग-अलग हिस्सों में युवक की तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक दुर्गेश का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
लापता युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक सिर्फ घूमने गया था, वह जुआ नहीं खेल रहा था। उनका यह भी कहना है कि मौके पर 8 से 10 पुलिसकर्मी पहुंचे थे। जिन्होंने डंडे लेकर युवकों को दौड़ाया। इसी डर से वह नदी में कूद गया। कूदने के वक्त भी पुलिसकर्मी वहीं मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
खेत मालिक ने की थी शिकायत
गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष सेंडे ने बताया कि खेत मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि खेत के पास कुछ युवक ताश जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद वह खुद खेत पहुंचा और युवकों को बताया कि उसने पुलिस को सूचना दे दी है। टीम जल्द पहुंचने वाली है। यह सुनते ही युवक घबरा गए और भागने लगे।
टीआई ने आरोपों को किया खारिज
टीआई ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी युवक वहां से फरार हो चुके थे और कोई भी डूबता हुआ नहीं मिला था। कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि जुआ खेल रहे युवकों में से एक नदी में कूदकर डूब गया है। इसके बाद पुलिस टीम दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची और SDRF की मदद से तलाश शुरू की गई, जो अब भी जारी है।