अब यात्री सीधे रायपुर से अभनपुर होते हुए सीधे राजिम तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे

Chhattisgarh Crimesअब यात्री सीधे रायपुर से अभनपुर होते हुए सीधे राजिम तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम मेमू को मंजूरी दे दी है। इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और आगामी सप्ताह से ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।

सभी तरह के लोगों का ध्यान में रखकर तैयार किया है शेड्यूल

रेलवे के अनुसार, सबकुछ ठीक रहा आज-कल में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। सुरक्षा आयुक्त की ओर से पहले ही ट्रायल रन की अनुमति दी जा चुकी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की टाइमिंग इस तरह तय की गई है कि सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वालों, दोपहर में लौटने वालों और शाम के सफर करने वालों सभी को इसका फायदा मिले।

दो मेमू ट्रेन पहले से चल रही है, एक और चलेगी

रेलवे के अनुसार, रायपुर से राजिम के लिए तीन मेमू ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। जो रोज सुबह, दोपहर और शाम को चलेंगी। दो मेमू पहले से रायपुर-अभनपुर रूट पर चल रही थी, जिन्हें अब राजिम तक विस्तार दे दिया गया है। वहीं एक नई मेमू को भी मंजूरी दी गई है। इन ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी में होगा।

आगे धमतरी तक विस्तार की तैयारी

रेलवे के अफसरों के मुताबिक, अभनपुर से धमतरी के बीच भी गेज कन्वर्जन का काम तेजी से जारी है। 15 किमी का काम अभी और बाकी है। 31 अक्टूबर तक काम पूरा करने का टारगेट है। इसके बाद धमतरी तक रेल सर्विस भी शुरू कर दी जाएगी।