छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ट्रांसपोर्टर के ट्रैलर वाहन नंबर को पड़ोसी युवक अपने ट्रैलर वाहन में उपयोग कर उसे चला रहा था। इसकी जानकारी लगने पर मामले की शिकायत की गई। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मदनपुर बिजली ऑफिस के पास रहने वाला नंदन झा 40 साल ट्रांसपोर्ट का काम करता है।
उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके स्वंय को ट्रैलर वाहन के नंबर को पड़ोस में रहने वाला अनूप तिवारी अपने ट्रैलर में इस्तेमाल कर उसे चला रहा है।
ताकि कोई दुर्घटना या अपराध होता है, तो उस नंबर की गाड़ी पर कार्रवाई हो। जिसके बाद कोतरा रोड पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर अनूप तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपी हुआ जेल दाखिल जहां उसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि पुरानी ट्रैलर पर पड़ोसी ट्रांसपोर्टर के वाहन नंबर का उपयोग किया।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके वाहन को जब्त करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।