रायपुर में बोरी के अंदर युवक की लाश मिली। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मृतक युवक के बचपन के दोस्त हैं। तीनों दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी, लेकिन इसी बीच एक गर्लफ्रेंड को लेकर बहस हो गई। 2 दोस्तों ने मिलकर तीसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी।
बाद में लाश को बोरी में भरकर खदान की डबरी में फेंक दिया। इतना ही नहीं, लाश डूब जाए इसके लिए बोरी में पत्थर भी डाल दिए। मामला राखी थाना क्षेत्र का है। रायपुर में 7 दिनों में 6 मर्डर हुए हैं। वहीं जनवरी 2025 से अब तक 30 हत्याएं हुई है।
खदान में तैरती मिली थी लाश
राखी थाना क्षेत्र में 24 जुलाई की शाम बेंद्री गांव के पत्थर खदान में पानी के ऊपर एक बोरी तैर रही थी, तभी किसी ने बोरी के बाहर पैर निकला देखा तो थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची FSL और क्राइम की टीम ने जब जांच शुरू की।
पता चला कि बॉडी तीन से चार दिन पुरानी है। लाश के सिर और गले पर गंभीर चोटें थी। बॉडी का अधिकतर हिस्सा गल गया था।
पहचान के बाद मिला आरोपियों का सुराग
पुलिस जांच में मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी के तौर पर हुई है। दिनेश कायाबांधा का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने युवक के घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।
पता चला कि दिनेश (20) को अंतिम बाद उसके 2 दोस्तों साहेब दास मानिकपुरी (19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25) के साथ देखा गया था।
इस जानकारी के साथ पुलिस ने शक के आधार पर दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
तीनों दोस्तों ने गिट्टी खदान के पास पी शराब
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिनेश और वो बचपन के दोस्त थे। 24 जुलाई को दोनों दिनेश के घर आए और उसे अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर गिट्टी खदान के पास ले गए। यहां तीनों ने खदान के पास बैठकर शराब पी।
इसी दौरान तीनों के बीच गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर साहेब और सोहन ने दिनेश पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके गले और पेट में कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।