लोरमी थाना क्षेत्र में सबमर्सिबल पम्प चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी के 5 सबमर्सिबल पम्प और एक पेंचिस जब्त की है। जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 80,000 रुपए आंकी गई है।
मामला 23 जुलाई 2025 का है जब हरदीबांध निवासी दिलहरण साहू (40) ने लोरमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि राम्हेपुर के वार्ड नंबर 9 में भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पीछे बोर खनन किया गया था। वहां एक एचपी का सबमर्सिबल पम्प लगा था। जब वे पम्प चालू करने गए तो देखा कि सबमर्सिबल पम्प का पाइप निकला हुआ कुछ दूरी पर पड़ा था और पम्प व स्टार्टर पैनल गायब थे। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 20,000 रुपए थी।
इसी तरह झझपुरी कला निवासी मोहन लाल साहू ने भी अपने यहां से सबमर्सिबल पम्प चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बांधा निवासी शेरा बघेल के पास चोरी का सबमर्सिबल पम्प है। पुलिस ने शेरा बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपने साथियों विष्णु डाहिरे (औराबांधा निवासी), राहुल बारमते (बांधा निवासी) और शिवशंकर अंचल (झझपुरी निवासी) के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
शेरा बघेल ने बताया कि भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पीछे से चुराए गए सबमर्सिबल पम्प को कोसकट्टी निवासी संजय बंजारे के पास बेचने वाले थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने राम्हेपुर के अलावा झझपुरी और अन्य स्थानों से भी सबमर्सिबल पम्प चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 पुराने इस्तेमाल बोर मशीन और एक पेंचिस जब्त किया है। मामले में धारा 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
पम्प चोर गिरोह में शामिल आरोपी
चारों आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अपराध करना पाया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं – शेरा बघेल, पिता बाबूलाल बघेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी बांधा, चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर; विष्णु डाहिरे उर्फ गोलू, पिता प्राण दास डाहिरे, उम्र 28 वर्ष, निवासी औराबांधा, थाना लोरमी, वर्तमान पता मूर्तिपारा तेंदुआ, चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर; राहुल बारमते उर्फ कोको, पिता रामसिंह बारमते, उम्र 20 वर्ष, निवासी बांधा, चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर; तथा शिवशंकर अंचल उर्फ रिंकू, पिता पुरूषोत्तम अंचल, निवासी झझपुरी कला, थाना लोरमी, जिला मुंगेली।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।