छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में करैत सांप के डसने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। बिजली नहीं होने के कारण देर रात वह घर के आंगन में टॉयलेट के कर रही थी। इस दौरान उसे सांप ने डस लिया। लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने बच्ची ने दम तोड़ दिया। यह मामला मूढूनारा गांव का है।
मोनी राठिया के पिता रूप सिंह राठिया ने बताया कि रात लगभग 2 बजे बेटी टॉयलेट के लिए उठी थी। बिजली न होने के कारण मोबाइल का टॉर्च जलाकर आंगन में ही टॉयलेट कर रही थी।इसी दौरान करैत सांप ने उसे डस लिया। बच्ची के रोने पर फौरन प्राइवेट गाड़ी की व्यवस्था की गई। अस्पताल ले जाते समय गांव के पास का नाला उफान पर था।
27 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ा
पुल न होने के कारण उन्हें 27 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ा। जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मोनी को मृत घोषित कर दिया। पिता का आरोप है कि पुल न होने के कारण उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ा, जिससे इलाज में देरी हुई और बेटी की मौत हो गई।
शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
मासूम के रिश्तेदार देवकरण पांडे ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव में सड़क और पुल की कमी के कारण आपात स्थिति में लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है।
शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
मासूम के रिश्तेदार देवकरण पांडे ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव में सड़क और पुल की कमी के कारण आपात स्थिति में लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है।