छ्त्तीसगढ़ में जगदलपुर और किरंदुल से चलने वाली कुल 10 यात्री ट्रेनें पिछले 25 दिनों से रद्द

Chhattisgarh Crimesछ्त्तीसगढ़ में जगदलपुर और किरंदुल से चलने वाली कुल 10 यात्री ट्रेनें पिछले 25 दिनों से रद्द है। लैंड स्लाइड के बाद रेलवे ने तकनीकी कारणों और मरम्मत काम का हवाला देते हुए सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अब शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने यात्री ट्रेनों को शुरू करने के लिए वाल्टेयर डिवीजन के DRM के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि, 2 जुलाई से सभी यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रखी गई। हर दिन 15 से 20 मालगाड़ियों की आवाजाही हो रही है। उन्होंने कहा कि जब मालगाड़ियां चल सकती हैं तो यात्री ट्रेनें क्यों नहीं?

रेलवे नहीं दे पा रही सुविधा

सुशील ने कहा कि, इन ट्रेनों को सिर्फ कोरापुट तक चलाया जा रहा है। आगे जगदलपुर और किरंदुल तक रद्द किया गया है। बस्तर से अधिकांश लोग मेडिकल काम के लिए, अपने इलाज के लिए पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जाते हैं। ट्रेनें बंद होने से उन्हें भी परेशानी हो रही है।

मालगाड़ी रोकने की दी चेतावनी

बस्तर से लोहा जाता है। रेलवे को करोड़ों रुपए का फायदा होता है। लेकिन, रेलवे यहां के लोगों को सुविधा नहीं दे पा रही है। सरकारें भी सिर्फ दोहन कर रही है, सुविधा जीरो है। सुशील ने रेलवे को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही रेलवे यात्री ट्रेनों को शुरू नहीं करती है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता मालगाड़ियों की आवाजाही को रोकेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की ही होगी।

ये ट्रेनें रद्द

1. विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18515 विशाखापट्टनम – किरंदुल नाइट एक्सप्रेस कोरापुट में समाप्त कर दी जा रही।

2. ट्रेन संख्या 18516 किरंदुल – विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस किरंदुल की बजाए कोरापुट से शुरू हो रही।

3. विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 58501 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर कोरापुट में समाप्त कर दी जाएगी।

4. किरंदुल – विशाखापट्टनम पैसेंजर किरंदुल की बजाय कोरापुट से शुरू हो रही।

5. हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस कोरापुट में समाप्त कर दी जा रही।

6. ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस जगदलपुर की बजाए कोरापुट से रवाना हो रही।

7. ट्रेन संख्या 18107 राउरकेला से छूटने वाली राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस कोरापुट में समाप्त कर दी जा रही।

8. ट्रेन संख्या 18108 जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस जगदलपुर की बजाय कोरापुट से रवाना हो रही।

9. भुवनेश्वर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में समाप्त कर दी जा रही।

10. ट्रेन संख्या 18448 जगदलपुर – भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट से रवाना हो रही।