राजापडाव क्षेत्र के 62 ग्रामों से हजारों लोग भीमा जातरा मे शामिल होकर क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि के लिए देवी देवताओं से लिया आशीर्वाद
पूरन मेश्राम/मैनपुर।
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर दूर घने जंगल के अंदर ग्राम मोंगराडीह मे 27 जुलाई दिन रविवार को क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं समयानुसार बारिश की कामना को लेकर 62 ग्राम बारह पाली के हजारों लोगों द्वारा मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्रभर के देवी देवताओं का विशेष समूह हर गाँव के झाँकर,पटेल,गुनिया,सिरहा,बैगा मोंगराडीह पहुंँचकर मंडल भीमा का विशेष पूजा अर्चना कर देवी देवताओं को आमंत्रित करते हुए क्षेत्र के लोगों ने अर्जी विनती किया गया और असमय बारिश,अकाल से से क्षेत्र के लोगों को उबारते हुए राजापड़ाव क्षेत्र के सुख समृद्धि का आशीर्वाद देवी देवताओं के द्वारा दिया गया।
ज्ञात हो,कि पूर्वजों से आदिवासी परंपरा के अनुसार राजापड़ाव क्षेत्र के 62 गांव पारा टोला के हजारों आदिवासियों एवं मूलनिवासियो द्वारा प्रकृति के साथ तालमेल बनाते हुए क्षेत्र मे सुख शांति के लिए मंडल भीमा देव जातरा का आयोजन किया जाता है। मान्यता के अनुसार जातरा होने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है।क्षेत्रवासी बारामासी धन धान्य संपदा से खुशहाल होकर सुखमय जिंदगी का निर्वहन करते हैं।इस पावन अवसर में जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने पहुंँचकर देवी देवताओं से क्षेत्र भर के खुशहाली एवं कामना के लिए आशीर्वाद लेते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी मूलनिवासी समाज के जड़ को खोखला करने वाले नशापान से दूर रह कर सामाजिक उत्थान के दिशा में हर जागरूकों को सहयोग और मार्गदर्शन करने की जरूरत है। जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम ने शिक्षित संगठित एवं अपने हक अधिकार के लिए समाज के लोगो को आगे आकर संघर्ष करने की बात कही। सर्व आदिवासी समाज राजपडा़व क्षेत्र के अध्यक्ष सुनील कुमार मरकाम ने पूरे समुदाय को अपने देवी देवताओं पर आस्था रखते हुए जल जंगल जमीन के संरक्षण और संवर्धन के दिशा में कार्य करने की जानकारी दिया गया। क्षेत्रभर के देवी देवताओं का मादरी नृत्य से स्वागत करते हुए साथ में मिलकर सामूहिक नृत्य गान सब का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम,सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुनील कुमार मरकाम, जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि भूतबेडा टीकम कुमार मरकाम,पूर्व सरपंच
भूतबेड़ा अजय कुमार नेताम, पतंग कुमार मरकाम, दैनिक राम मंडावी, दशरथ नेताम,रविन्द्र मरकाम, केशनाथ ध्रुव,महेश सूर्यवंशी,धन्नू राम नेताम,मोती राम नेताम,धन्नू राम मरकाम,भकचंद नेताम, पुरुषोत्तम परदे,पुनाराम नेताम, परशुराम नेताम,दुर्जन मरकाम, सुंदर मंडावी,वीभूधर दास, मेहत्तर नेताम, प्रताप नेताम,बुधलाल नेताम, रोहन नेताम, राहूल निर्मलकर,शिकारी राम मरकाम,गोविंद परदे, जेलूराम,नरसिंह यादव,कार्तिक नेताम,सोहनलाल परदे,
हेम प्रकाश मरकाम, दुकालू राम नेताम,श्याम लाल नेताम,
जयसिंह सहित क्षेत्र भर के हजारों महिला पुरुष मंडल भीमा जातरा में शामिल रहे।