छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में एंट्री नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान एक अभ्यर्थी ने अपना एडमिट कार्ड ही फाड़ डाला। हंगामा बढ़ता देख एग्जाम सेंटर पर सिटी कोतवाली पुलिस को बुलाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मनेंद्रगढ़ में परीक्षा आयोजित किया गया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि समय से पहले परीक्षा केंद्र के गेट पर ताला लगा दिया गया। जिसके कारण अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए।
बारिश के कारण भी हुई देरी
उनका यह भी कहना है कि कई जिलों के साथ-साथ एमसीबी जिले में भी में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है। जिसके कारण परीक्षा केंद्र पहुंचने में महज पांच मिनट की देरी हुई। कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि हम निर्धारित समय पर पहुंचे थे।
लेकिन अपनी वाहन खड़ा करने, साथ में रखे सामग्री को सुरक्षित रखने के दौरान परीक्षा केंद्र के गेट पर ताला लगा दिया गया। उनका यह भी कहना है कि वो 100 से 150 किलोमीटर दूरी से आए हैं. शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश भी नहीं मिलने के कारण कुछ गलतफहमी हुई थी।
टाइम पर पहुंचने के बावजूद नहीं दी एंट्री
मानवता के आधार पर अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का अधिकार मिलना चाहिए। परीक्षा केंद्र के प्रभारी भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। अभ्यर्थी घनश्याम दास ने बताया कि वो शनिवार को ही जशपुर से मनेंद्रगढ़ एग्जाम देने आए थे। टाइम पर पहुंचने के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। गेट पर ताला जड़ दिया गया था।