जांजगीर-चांपा के चांपा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में रविवार को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में भारी अव्यवस्था देखने को मिली

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा के चांपा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में रविवार को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। समय पर केंद्र पहुंचने के बावजूद दर्जनों अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। फिर भी उन्हें यह कहकर अंदर जाने से रोक दिया गया कि “केंद्र समय से पहले बंद हो गया है”। कुछ ने बताया कि हल्का बुरा शर्ट पहनने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

कुछ अभ्यर्थियों को इस आधार पर रोका गया कि एडमिट कार्ड में पिता के नाम के साथ जाति का उल्लेख नहीं था। यह नियमानुसार अनिवार्य नहीं था।

दस्तावेज होने के बाद भी एंट्री नहीं

परीक्षा में शामिल होने आए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड और आधार कार्ड जैसे वैध दस्तावेज मौजूद थे। इसके बावजूद उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। इसके चलते परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई।

परीक्षा से वंचित किए गए युवाओं में नाराजगी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है। उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही वे परीक्षा के पुनः आयोजन की भी मांग कर रहे हैं।

न्याय की मांग

घटना के बाद से अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे अभ्यर्थियों की नाराजगी और बढ़ती जा रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके साथ अन्याय हुआ है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।