रायपुर में गाड़ी हटाने की बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद एक आरोपी ने चाकू से युवक के पेट में हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना इलाके का हैं।
सतीश यादव ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुरानी बस्ती रामायण चौक नेवरा में रहता है। हमाली का काम करता है। 24 जुलाई को रात करीब 8.30 बजे मुकेश यादव और दिनेश साहू रोड में बैठे थे।
तभी मोहल्ले के रहने वाले आरोपियों ने कहा कि, अपनी दोपहिया वाहन को हटा नहीं रहे हो और रोड जाम कर दिए हो कहा। फिर पोई साहू, धनुष निषाद और उसके अन्य साथी जबरदस्ती गाली गलौज करने लगे।
दो गिरफ्तार, अन्य फरार
फिर मुकेश और दिनेश की हत्या करने की नीयत से उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों युवकों के शरीर में गंभीर चोटें आई। अपने आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल एक नाबालिग समेत देवेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है।