छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंडों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलट गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंडों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई बाल्टी, तो कोई बर्तन लेकर अंडे लूटने मौके पर पहुंचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को खरसिया से कांसाबेल जा रही अंडों से भरी एक पिकअप बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। वह गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। जबकि गाड़ी में लोड अंडे सड़क पर इधर-उधर बिखर गए।थोड़ी देर बात मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी के हाथों में बाल्टियां, थैले, बोरियां और बर्तन थे। जो जहां से जितना समेट सकता था, समेटने में लग गया। कई लोगों ने तो अंडों की कैरेट तक उठाकर अपने घर ले गए।लोगों ने सड़क पर बिखरे और कीचड़ में सने अंडों को भी नहीं छोड़ा। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस नजारे को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।