कांकेर जिले के जामगांव में धर्मांतरण का मुद्दा तनाव का कारण बन गया

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले के जामगांव में धर्मांतरण का मुद्दा तनाव का कारण बन गया है। धर्मांतरित ग्रामीण की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर पिछले दो दिनों से गांव में तनावपूर्ण स्थिति है। सोमवार को ग्रामीणों ने चर्च में तोड़फोड़ की है। उनका कहना है कि गांव की जमीन पर दफनाई गई बॉडी बाहर निकालकर अगल जगह दफनाया जाए। यह मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई को सोमलाल राठौर (40) की मौत हो गई थी। वो बीमार चल रहे थे। 27 जुलाई को परिजनों ने ईसाई रीति-रिवाज से अपनी जमीन पर उनका अंतिम संस्कार किया था। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की अपनी परंपराएं होती हैं।सोमलाल के परिवार ने धर्म परिवर्तन किया है। ईसाई रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया है। इसलिए शव को बाहर निकालकर ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाना चाहिए। यह विवाद अब इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने चर्च में भी तोड़फोड़ कर दी है। ऐसे में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मृतक के भाई भी ने भी की हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार करने की मांग

इस विरोध प्रदर्शन में मृतक के बड़े भाई भुनेश्वर राठौर और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं। उन्होंने भाई ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि सोमलाल ने 3 साल पहले धर्म परिवर्तन करके ईसाई धर्म अपनाया था। बिना बताए बॉडी को दफनाया गया है। वे चाहते हैं कि या तो ईसाई रीति-रिवाज से गांव के बाहर अंतिम संस्कार हो या फिर गांव में हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया जाए।

ग्रामीण मानते हैं देव प्रथा

जामगांव की सरपंच भगवती उइके और घोटियावाही के सरपंच राजेंद्र मरकाम ने कहा है कि गांव के बीच बॉडी को लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बॉडी के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। गांव के लोग देव प्रथा के अनुसार चलते हैं। उनका मानना है कि इस तरह की घटनाओं से गांव की व्यवस्था बिगड़ जाएगी और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

भाई की हत्या की आशंका को लेकर की थी शिकायत

कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि इस पूरे मामले में मृतक के बड़े भाई लगातार शिकायत कर रहा था। कथित तौर पर भाई की हत्या होने का संदेह व्यक्त करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी से मामले की जांच करने की मांग की गई थी। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए बाहर निकाला है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसपी आईके एलिसेला ने बताया कि सोमलाल के मौत को लेकर परिवार के सदस्यों ने आशंका जाहिर की है। बॉडी के बाहर निकाला गया है। तोड़फोड़ लेकर उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।