मुंगेली जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने मिलावटी खाद्य सामग्रियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग, औषधि प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को नगर पंचायत पथरिया की प्रमुख मिठाई और किराना दुकानों पर छापामार कार्रवाई की।
टीम ने मोहन होटल, छाबड़ा स्वीट्स और नमकीन, जय न्यू लक्ष्मी जोधपुरी स्वीट्स और नमकीन और श्री शिवम किराना एंड जनरल स्टोर्स का निरीक्षण किया। जांच के दौरान विभिन्न खाद्य सामग्रियों के नमूने एकत्र किए गए। इनमें 500 ग्राम लड्डू, 250 ग्राम मिल्क केक, 500 ग्राम लूज मोतीचूर लड्डू और 600 ग्राम पैक्ड स्पेशल स्वीट्स शामिल हैं।
जांच के सैंपल भेजा रायपुर लैब
सभी नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण लैब रायपुर भेजा गया है। जांच टीम ने दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिलावट पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।