छत्तीसगढ़ में 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में बुधवार को 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। कई जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदले गए हैं। बड़ी संख्या में अपर कलेक्टर्स को नए जिलों में पदस्थ किया गया है।

सुमित कुमार को बिलासपुर से जगदलपुर भेजा गया है। उन्हें नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह ईशु अग्रवाल का राजनांदगांव से रायपुर, मयंक मिश्रा का सरगुजा से रायगढ़ और हर्षित मेहर का रायगढ़ से दुर्ग ट्रांसफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर ACB-EOW में भेजा गया है। इसमें एक एडिशनल SP, DSP और इंस्पेक्टर शामिल है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

इस आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल तीसरी वाहिनी में तैनात ASP जयप्रकाश बढ़ई, DSP प्रभात पटेल और इंस्पेक्टर नवीन देवांगन ACB-EOW में अपनी सेवाएं देंगेइससे पहले राज्य सरकार ने मंगलवार को 5 IAS अधिकारियों के तबादले किए थे। इस आदेश के मुताबिक, नम्रता जैन को रायपुर का अलग अपर कलेक्टर बनाया गया है।