बलरामपुर जिले में सड़क हादसे में एक सरकारी वन कर्मचारी की जान चली गई

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले में सड़क हादसे में एक सरकारी वन कर्मचारी की जान चली गई। अजय सिंह (40 साल) रामानुजगंज के महावीरगंज में लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक पद पर पदस्थ थे। वे 28 जुलाई की रात बाइक से लौट रहे थे, तभी बैलेंस बिगड़ने से वे नीचे गिरकर घायल हो गए, उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।

ग्राम महावीरगंज में हुए हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए रामानुजगंज लाया गया था। जहां से उन्हें अंबिकापुर फिर रायपुर इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। बाद में वापस अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां 30 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ दिया।

अनियंत्रित होकर गिरे

जानकारी के अनुसार महावीरगंज चौक के पीछे बाइक से बेकाबू होकर अजय सिंह गिर गए थे। जिसके बाद में तुरंत इलाज के लिए रामानुजगंज निजी चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए यहां से रेफर कर दिया गया था।

अंबिकापुर अस्पताल में ली अंतिम सास

स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद परिजन अंबिकापुर फिर रायपुर ले गए। रायपुर में भी डॉक्टर ने जवाब दे दिया था। जहां बीती रात 11 बजे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।