सूरजपुर जिले में लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया

Chhattisgarh Crimesसूरजपुर जिले में लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रतापपुर ब्लॉक के मदनगर गांव में मदनगर से राजपुर (बलरामपुर) को जोड़ने वाली पुलिया बह गई है। इससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पुल के बचे हुए एक हिस्से से साइकिल और बाइक से आना-जाना कर रहे हैं। बस से यात्रा करने वाले ग्रामीणों को अब 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिया बह जाने से हो रही असुविधा

स्थानीय निवासियों ने जनपद सीईओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक महीने पहले ही सीईओ को पुलिया की खराब स्थिति के बारे में सूचित कर दिया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

अब बारिश के कारण पुलिया बह जाने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के कारण क्षेत्र में कई अन्य स्थानों पर भी जलभराव की समस्या है। प्रशासन से ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराया जाए ताकि आवागमन सुचारू हो सके।