पलवल में क्राइम ब्रांच होडल ने एक बड़ी कार्रवाई में ट्रक से 35 लाख रुपए कीमत की 541 पेटी अवैध शराब बरामद की

Chhattisgarh Crimesपलवल में क्राइम ब्रांच होडल ने एक बड़ी कार्रवाई में ट्रक से 35 लाख रुपए कीमत की 541 पेटी अवैध शराब बरामद की है। शराब व्हाइट सीमेंट पुट्टी के कट्टों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी। पुलिस ने आज गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को 30 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब के पटियाला का रहने वाला मनदीप कुमार उर्फ काला ट्रक में अवैध शराब भरकर पलवल-कोसी होते हुए छत्तीसगढ़ जा रहा है। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने तुरंत उजीना ड्रेन पर नाकाबंदी की।

जांच के दौरान ट्रक में व्हाइट सीमेंट पुट्टी के कट्टे मिले। इन्हें हटाने पर नीचे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की 541 पेटी बरामद हुई। आरोपी मनदीप कुमार इस शराब के संबंध में कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। पुलिस ने बरामद शराब, ट्रक और व्हाइट सीमेंट के 800 कट्टों को जब्त कर लिया है। आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।