रायपुर की सड़कों पर तलवार लेकर घूमते एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी स्कूटी में अवैध हथियार रखा था। लोगों को डराने के लिए वह अपने साथ हमेशा तलवार रखता था।
मामला उरला थाना क्षेत्र का है। आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास में जेल जा चुका हैं। उसे फिर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार (1 अगस्त) की शाम की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे सरोरा के शमशान घाट से घेराबंदी कर पकड़ा है।
आरोपी सन्नी साहू उर्फ माया (उम्र 26 साल) की गाड़ी की जांच करने पर एक लोहे का तलवार भी बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वह सरोरा के ठाकुर देव चैक का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर मर्डर का मामला भी पहले दर्ज हुआ था।