छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। नेशनल हाईवे- 130 पर हुए हादसे के बाद गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के मदनपुर घाट की है।
दरअसल, ट्रक मदनपुर घाट पर ब्रेकडाउन हालत में खड़ी थी। ड्राइवर और हेल्पर दोनों सड़क किनारे खड़े होकर ट्रक को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सामने से ठोकर मारते हुए दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण एक की मौके पर ही मौत हो गई।
मोड़ होने के कारण कार ड्राइवर को नहीं नजर आया ट्रक
जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार पर दो लोग सवार थे। मोड़ होने के कारण ड्राइवर को ट्रक नजर नहीं आया और उसने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में सामान लोड था, जो कि उत्तर प्रदेश से रायपुर के लिए निकला हुआ था।
यूपी और झारखंड के रहने वाले थे ड्राइवर-हेल्पर
इस मामले में मोरगा चौकी प्रभारी मंगतूराम ने बताया कि मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद उस्मान (उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़) और 32 वर्षीय कृष्ण मुरारी पांडे (झारखंड गढ़वा) के रूप में हुई है। घटना के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।