छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की महिला ने पति पर तीन तलाक देने और दहेज के लिए वर्षों तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति ने 26 जून 2025 को फोन कर कहा कि उसने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए अब वह उसे तलाक दे रहा है। इसके बाद उसने फोन पर तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया।
पीड़िता ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसकी सास और ननद अक्सर ताने देती थी और दवाब बनाती थी। उसने बताया कि जब वह गर्भवती थी, तब भी उसे भूखा रखा जाता था।
सलमा के अनुसार, उसके पति इरफान ने अपने व्यापार के लिए बार-बार पैसे मांगे और पीड़िता के भाई ने कई बार खाते में पैसे ट्रांसफर किए और नकद भी दिया। बावजूद इसके उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। वहीं उसके पांच साल के बच्चे की भी रिमांड की मांग की है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला कांकेर के सिटी कोतवाली थाना का है। सलमा वारसी कांकेर के गोविंदपुर इलाके की रहने वाली है। वहीं इरफान वारसी गरियाबंद के सिविल लाइन थाना के वार्ड क्रमांक में रहता है। इरफान ठेकेदारी का काम करता है। दोनों की शादी 9 अप्रैल 2017 को मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ हुई थी।
पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर ससुराल वाले विवाद करने लगे। पति, सास हसीना वारसी और ननद ने लगातार उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मुझसे बोलते चुपचाप पैसे ला वरना जान से मार देंगे।
सलमा ने शिकायत में बताया कि पति इरफान ने खुद बिजनेस शुरू करने के लिए उसे धमकाया कि अगर भाई से पैसे नहीं लाई तो घर से निकाल देंगे। मजबूर होकर सलमा के भाई अब्दुल गफ्फार मेमन ने कई बार इरफान के खाते में पैसे भेजे, फिर भी रोजाना ताने मारते और मारपीट करते थे। इतना ही नहीं पति ने दूसरी शादी की धमकी भी दी।