मुंगेली में एक सूने मकान से हुई चोरी का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर दिया

Chhattisgarh Crimesमुंगेली में एक सूने मकान से हुई चोरी का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। बीरबल सोनकर ने सिटी कोतवाली मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को वे अपने परिवार के साथ दादी की बरसी में ग्राम कोयलारी गए थे।

जब वे अगले दिन सुबह लगभग 6:55 बजे वापस लौटे, तो देखा कि मेन गेट का ताला तो लगा था, लेकिन अंदर जाने पर कमरे का ताला टूटा हुआ था। आलमारी से 14,000 रुपए नकद और करीब 66,000 रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे। इनमें नेकलेस, रानीहार, अंगूठी, झुमका, चैन, बाली, टॉप्स और पायल शामिल थे।

चोरी मामले में नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर नेटवर्क और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर खरीपारा क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान अंकित सारथी (20) और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि वे सूना मकान देखकर बाथरूम के रास्ते छत पर चढ़े और फिर खुले दरवाजे से घर में घुसे। उन्होंने हसिया से अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवरात और नकदी चुराई। चोरी के बाद उन्होंने जेवरात को मोर छत्तीसगढ़ ढाबा के पीछे जमीन में दबा दिया था।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 66,000 रुपए के जेवरात और 1,000 रुपए नकद बरामद किए। शेष 13,000 रुपए अमरकंटक घूमने में खर्च हो गए थे। अंकित सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। एक अन्य संदिग्ध आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।