राजापडा़व क्षेत्र वासी इस बार विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस लाटापारा गौरगांव में मनाएंगे

Chhattisgarh Crimes*लाटापारा में विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी अंतिम चरण में*

*सामूहिक रेला पाटा पारंपरिक सांस्कृतिक कला मंच रहेंगे आकर्षण का केंद्र*

*सर्व समाज राजापड़ाव क्षेत्र के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल*

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत राजापड़ाव क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत गौरगांव के आश्रित ग्राम लाटापारा हाई स्कूल प्रांगण में 9 अगस्त दिन शनिवार को विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस मनाई जावेगी। आयोजक समिति सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के द्वारा पूर्ण रूप से तैयारी किया जा चुका है। हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी लाटापारा मे विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस मनाने जुटेंगे,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश्वरी नेताम एवं संजय नेताम जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद होंगे। विशिष्ट अतिथि फूलचंद मरकाम एवं रमूला बाई मरकाम जनपद सदस्य मैनपुर,अध्यक्षता सुनील मरकाम विकास समिति के अध्यक्ष तथा इस विहंगम कार्यक्रम में राजापड़ाव क्षेत्र 8 ग्राम पंचायत के सरपंच,विकास समिति प्रमुख, तमाम झाँकर,पटेल,सियान,क्षेत्र समाज प्रमुख, गांव प्रमुख, कर्मचारी प्रभाग एवं जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के तमाम युवा साथी पदाधिकारी सहित राजापड़ाव क्षेत्र सर्व समाज के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।ज्ञात हो,कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आम सभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव के अनुसार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया और 9 अगस्त 1995 को पहला विश्व आदिवासी धूमधाम से मनाया गया।आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा,सांस्कृतिकसंरक्षण,पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। यह दिन आदिवासी समुदायों के योगदान को याद दिलाता है और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने का अवसर प्रदान करता है। आदिवासी समुदाय प्रकृति के साथ गहरा संबंध रखते हुए पर्यावरण संरक्षण करते हैं इसलिए इस दिन को मानने का उद्देश्य आदिवासी समुदाय में जागरूकता बढ़ाना और अधिकारों की रक्षा करना है।

भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत गांव भ्रमण प्रातः 8:00 बजे 9:00 बजे से डीजे के साथ अंबेडकरवादी युवा संगठन के मुखियाओं के मार्गदर्शन में बाइक रैली बाजाघाटी से लाटापारा तक जिसमें ग्राम पंचायत भूतबेड़ा एवं कोचेंगा के युवा साथी पहले भूतबेड़ा में स्थित भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शोभा पहुंचेंगे इधर सभी क्षेत्र के युवा साथियों के द्वारा बाजाघाटी के लिए रवाना होंगे सर्वप्रथम बाजा घाटी कचना धुर्वा में पूजा अर्चना पश्चात जरहीडीह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण,ध्रुवा गुडी में अर्जी विनती, कोकड़ी रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गौरगांव शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर पूजा अर्चना माल्यार्पण पश्चात सीधा बाइक रैली कार्यक्रम स्थल लाटापारा पहुंचेगी। जहां सतरंगी ध्वजारोहण एवं पूजा अर्चना पश्चात मंचीय कार्यक्रम,उद्बोधन सामूहिक रेला पाटा, मादरी नृत्य पारंपरिक सांस्कृतिक कला मंच के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।आयोजक समिति के द्वारा सभी आदिवासी समुदाय सर्व समाज के मातृशक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी मूलनिवासी तिहार मे हजारों की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील किया है।