प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई

Chhattisgarh Crimesप्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तारीख 4 अगस्त तक थी। नीट क्वालिफाइड लगभग 6,200 के करीब स्टूडेंट 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पहले 8 अगस्त को पहली एलोकेशन लिस्ट आनी थी, लेकिन अब 14 को आएगी।

NMC की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने ऑल इंडिया कोटे के लिए तारीख बढ़ा दी थी। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्टेट, मैनेजमेंट और एनआरआई कोटे के लिए काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल रिवाइज कर दिया है। इससे भी राउंड रिवाइज हुआ है। प्रदेश में एमबीबीएस की 1980 और बीडीएस की 700 समेत कुल 2680 सीटें हैं।

720 में 600 से अधिक लाने वाले 13 स्टूडेंट, इनमें 8 जनरल

इनमें प्रवेश के लिए 29 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। इस बार 22,261 छात्र नीट क्वालिफाइड हैं, लेकिन इसमें केवल मेरिट में ऊपर 12 फीसदी छात्रों को ही प्रवेश मिलने की संभावना है। इस बार नीट यूजी सीजी टॉपर छात्र के 720 में 618 अंक है।

600 से 618 तक स्कोर वाले केवल 13 छात्र हैं। इनमें 8 जनरल के, ओबीसी के 4 व एक छात्र ईडब्ल्यूएस कोटे वाला है। क्वालिफाइड का केवल ये मतलब है कि ये छात्र काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पात्र है।

एनआरआई कोटे पर लगी जनहित याचिका खारिज

वहीं स्पांसर्ड NRI कोटे से प्रवेश को लेकर हाईकोर्ट में लगाई गई जनहित याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने कहा है कि याचिका व्यक्तिगत हित के लिए लगाई गईथी। जमा अमानत राशि भी जब्त करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है।

DME ऑफिस ने पिछले साल इस कोटे के तहत नियमों को लेकर हुए बवाल को देखते हुए शासन से प्रवेश नियम पर मार्गदर्शन मांगा था। नए सत्र के लिए सभी 10 सरकारी और 4 निजी कॉलेजों को पहले ही मान्यता मिल चुकी है।