सहकारी बैंक के शंकरगढ़ शाखा में एक किसान ने बैंक मैनेजर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। किसान ने अपने लोन अमाउंट सेटलमेंट को लेकर बैंक मैनेजर से विवाद किया। घटना के विरोध में सहकारी बैंक कर्मचारियों ने मुख्य शाखा सहित तीनों जिलों की सभी शाखाओं में तालाबंदी कर दी है। बैंक प्रबंधक एवं कर्मचारियों ने बैंकों में सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने तथा मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सहकारी बैंक की शंकरगढ़ शाखा में पहुंचे किसान संतोष कुमार ने अपने लोन अमाउंट सेटलमेंट को लेकर बैंक मैनेजर विजय यादव के साथ विवाद किया एवं चेंबर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर दी। बैंक मैनेजर को बैंक के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर बचाया। बैंक मैनेजर को संतोष कुमार ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की रिपोर्ट शंकरगढ़ थाने में देर शाम दर्ज कर ली गई है।
12 हजार लोन के विवाद में मारपीट सहकारी बैंक शंकरगढ़ के प्रबंधक विजय यादव ने बताया कि संतोष कुमार ने बैंक से दिसंबर 2024 में 12 हजार का लोन लिया था। उसके पिछले लोन का हिसाब क्लियर है। संतोष कुमार ने कहा कि उसका लोन अमाउंट धान बेचने की राशि में सेटल हो चुका है। विजय यादव ने बताया कि नया लोन सेटल नहीं किया गया है तो भड़के संतोष कुमार ने उनसे मारपीट की।
बैंकों में जड़ा ताला, मांगी सुरक्षा बैंक मैनेजर विजय यादव के साथ मारपीट के विरोध में सहकारी बैंक के मुख्य ब्रांच सहित सभी 33 शाखाओं में ताला जड़ दिया है। ये शाखाएं सरगुजा संभाग के पांच जिलों में संचालित हैं। सहकारी बैंक अधिकारी-कर्मचारी संघ ने सरगुजा कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी सहकारी बैंक सरगुजा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मारपीट के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है।
इसके साथ ही सहकारी बैंक कर्मचारियों ने बैंक में सुरक्षा की मांग की है। अब तक सहकारी बैंकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की गई है। बैंक अधिकारी-कर्मचारियों का कहना है कि वे असुरक्षित वातावरण में काम कर रहे हैं।
दोपहर बाद खोले जाएंगे बैंक बैंक अधिकारी-कर्मचारियों ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए दोपहर तक ही बैंक शाखाएं बंद रखने का फैसला किया है। दोपहर 1 बजे के बाद बैंक की शाखाएं खोल दी जाएंगी। किसानों के लाखों खाते सहकारी बैंक की शाखाओं में संचालित हैं। सहकारी बैंक कर्मचारियों ने मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन भी किया।