छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देर शाम असामाजिक तत्वों ने नल-जल योजना के पाइपों में आग लगाई दी और भाग निकले। स्कूल परिसर में पाइप रखे गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह घटना रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बड़ी मात्रा में पाइप रखे गए थे। जिसे आग के हवाले कर दिया गया। आग लगते ही आसपास के लोगों की नजर पड़ी और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
कई पाइप जलकर खाक हो गए
साथ ही फायर ब्रिगेड और रजगामार पुलिस चौकी को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग तेजी से फैली। इस आगजनी में बड़ी संख्या में पाइप जलकर नष्ट हो गए।
प्राचार्य कक्ष तक भी पहुंच सकती थी आग
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना आग स्कूल के प्राचार्य कक्ष तक पहुंच सकती थी। इस घटना को लेकर चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस इसे संदिग्ध मानकर जांच कर रही है कि कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं।