वसुंधरा सम्मान समारोह, लेखक राहुल देव होंगे सम्मानित

Chhattisgarh Crimesवसुंधरा सम्मान समारोह, लेखक राहुल देव होंगे सम्मानित. दुर्ग जिले के भिलाई में 14 अगस्त को वसुंधरा सम्मान समारोह मनाया जाएगा। जिसमें सामाजिक सरोकारों, भाषा के स्वरूप, संस्कार के प्रति संजीदा पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले पत्रकार और लेखक राहुल देव सम्मानित होंगे। महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे। बता दें कि वसुंधरा सम्मान कीर्ति शेष देवी प्रसाद चौबे की स्मृति और लोक जागरण के लिए दिए जाने वाला सम्मान है। इस साल इस आयोजन का 25 वां वर्ष है।वसुंधरा सम्मान समारोह का शेड्यूल

 

तय शेड्यूल के मुताबिक, समारोह की शुरुआत दोपहर 1 बजे होगी। कार्यक्रम में राहुल देव ‘हिंदी पत्रकारिता की नई पीढ़ी का भविष्य’ विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह में संपादक अभय कुमार दुबे और डॉ. हिमांशु द्विवेदी मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे।

 

वे ‘सोशल मीडिया के बीच पत्रकारिता की चुनौतियां’ विषय पर प्रबुद्ध जनों के बीच अपना उद्बोधन देंगे। छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।