मनेंद्रगढ़ में एक निर्माणाधीन शोरूम में राज मिस्त्री हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया

Chhattisgarh Crimesमनेंद्रगढ़ में एक निर्माणाधीन शोरूम में राज मिस्त्री हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से मिस्त्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले भी वहां ऐसे हादसे हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिनेश राज मिस्त्री का काम करता है। बुधवार को निर्माणाधीन शोरूम काम करने के दौरान वह हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे फौरन बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले जाया गया।

वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को शोरूम के कर्मचारियों ने कोई जानकारी देने से मना कर दिया।

नोटिस के बाद भी शोरूम के मालिक नहीं दिया ध्यान

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शोरूम के मालिक को कई बार नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है। शोरूम मालिक ने बिजली के खंभे का सपोर्ट वायर काट दिया है। इससे खंभे झुक गए हैं। खंभों को शोरूम के अंदर कर लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है। शोरूम के ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन लाइन गुजर रही है।