छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक पर हाथ साफ कर दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक पर हाथ साफ कर दिया है। सुबह गाड़ी गायब मिलने पर मालिक ने शहर में खोजबीन की। लेकिन नाकाम रहने पर सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर लोगों से ढूंढने की अपील की है।

दल्लीराजहरा पुलिस के अनुसार, चिखलाकसा आजाद नगर निवासी शैलेंद्र कुमार साहू सोमवार रात घर के बाहर अपनी बुलेट खड़ी कर सो गए। गाड़ी अंदर करना भूल गए। सुबह जब उठे तो बाइक गायब थी। उन्होंने पूरे शहर में खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पहले भी सोशल मीडिया से मिली थी चोरी हुई ट्रक

शैलेन्द्र ने उम्मीद जताई है कि जैसे पिछले महीने चोरी हुआ ट्रक की जानकारी सोशल मीडिया से मिला था। वैसे ही उनकी बुलेट भी मिल सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गाड़ी कहीं दिखे तो तुरंत सूचना दें।

दो साल पुरानी, सिर्फ 5 हजार किलोमीटर चली

पुलिस के मुताबिक, बुलेट 28 मार्च 2023 को खरीदी गई थी और अब तक सिर्फ 5 हजार किलोमीटर चली है। शैलेन्द्र एक स्कूल में पदस्थ हैं। इसलिए बाइक का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ। फिलहाल, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।