छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मवेशियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंगलवार की देर शाम एक बार फिर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीन गायों को कुचल दिया। इस हादसे में एक गाय को सड़क पर 30 फीट तक घसीटते ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दो गाय गंभीर रूप से घायल है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी प्रशासन की लापरवाही से मवेशियों की मौतें हो रही है। स्थिति यह है कि पिछले एक महीने में जिले में 60 से अधिक गायों की जानें चली गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम बिलासपुर तरफ से काले रंग की स्कार्पियो क्रमांक CG 10 AR 0333 रतनपुर तरफ आ रही थी। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। अभी स्कार्पियों सिद्धिविनायक मंदिर के पास पहुंची थी। उसी समय सड़क किनारे बैठे मवेशियों को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक मवेशी को करीब 30 फीट तक घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में मौके पर ही एक मवेशी की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।