पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस से पहले भाजपा और उसके नेताओं पर बड़ा हमला बोला। भाजपा के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि देश का विभाजन हिंदू महासभा और उसके तत्कालीन अध्यक्ष विनायक दामोदर सावरकर तथा मुस्लिम लीग की साजिश थी।
बघेल ने कहा कि इन दोनों ने मिलकर विभाजन की रूपरेखा तैयार की, अंग्रेजों के साथ मिले और उनकी ‘फूट डालो, राज करो’ की राजनीति में साथ दिया। नतीजा यह हुआ कि भारत और पाकिस्तान अलग हो गए।
तिरंगा यात्रा निकालकर देश भक्ति दिखा रहे
भूपेश बघेल ने कहा कि आज वही लोग तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का दिखावा कर रहे हैं। 52 साल तक आरएसएस के कार्यालय में तिरंगा तक नहीं फहराया गया। संविधान को उन्होंने कभी नहीं माना, तिरंगे का विरोध किया, और आज उसे लेकर सड़कों पर हैं। और देश भक्ति का दिखावा कर रहे है।
अमित शाह बताएं, आजादी की लड़ाई में क्या योगदान था
भूपेश ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कहा आजादी की लड़ाई में अमित शाह का क्या योगदान था? अरुणाचल प्रदेश और मानिकपुर में हालात बिगड़े हैं, वहां कब जाएंगे? देश को जवाब चाहिए कि मानिकपुर की समस्या कब सुलझेगी।
वोट चोरी की गड़बड़ी भाजपा खुद मान रही
कांग्रेस के वोट चोरी आंदोलन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश ने कहा कि जो सोया है उसे जगाया जा सकता है, लेकिन जो सोने का बहाना करे उसे नहीं उठाया जा सकता। विजय शर्मा को भाजपा ने अनुराग ठाकुर का बयान सुनन चाहिए वे भी कह रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है। भाजपा खुद मान रही है कि वोट चोरी हो रही है।भूपेश ने कहा कि जिन लोगों निर्वाचन आयोग ने मरा हुआ घोषित किया है। उन्ही 17 लोगों ने राहुल गांधी के चाय पी है।
वोट चोरी का मामला छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में हुआ
प्रदेश में वोट चोरी को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि वोट चोरी के मामले छत्तीसगढ़ में भी है। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा में देखे तो हजारों नकली वोट मिलेंगे।
आम जनता के लिए कानून अलग, सत्ताधारियों के लिए अलग
भूपेश बघेल ने कहा कि बलौदा बाजार में मंत्री टंकराम के भतीजे द्वारा मारपीट करने वाले को लेकर कहा कि आम जनता के लिए कानून अलग और सत्ता में बैठे लोगों और उनके परिवार के लिए कानून अलग है। पुलिस को FIR की कॉपी सार्वजनिक करनी चाहिए साथ ही अगर उनके भतीजे ने मारपीट की है तो उसे पेश करें।