बिलासपुर में पति पत्नी के बीच विवाद सुलझाने गई महिला टीचर के घर पर हमला हो गया

  1. Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में पति पत्नी के बीच विवाद सुलझाने गई महिला टीचर के घर पर हमला हो गया। ठेकेदार और उसके दोस्तों ने घर के बाहर खूब उत्पात मचाया और कार, साइकिल, रेलिंग को तोड़ दिया। इसका CCTV भी सामने आया है। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया, नहीं खोलने पर खिड़की का शीशा तोड़ दिया। बताया जा रहा है, महिला टीचर पति-पत्नी का विवाद सुलझाने उनके घर गई थी, जिसके बाद पति ने महिला टीचर पर घर उजाड़ने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी।

    ये है पूरा मामला

    तिफरा के यदुनंदननगर स्थित सूर्या विहार में रहने वाली नेहा पांडेय (42) टीचर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ काम करने वाली मीनाक्षी शर्मा का उसके पति से विवाद चल रहा है।

    इसी बात को लेकर बुधवार (13 अगस्त) को मीनाक्षी ने उन्हें पति को समझाने के लिए बुलाया था। तब नेहा पांडेय मंगला स्थित गंगानगर में रहने वाली मीनाक्षी के घर गई थी, जहां दोनों को समझाने के बाद वो रात करीब 10 बजे अपने पति के साथ घर लौट आई।

    देर रात पहुंचा ठेकेदार पति, दरवाजा खटखटाकर दी गाली

    मीनाक्षी शर्मा का पति मुकेश ठेकेदार है। वह उसी रात अपने दोस्त अभय दुबे और छोटू शर्मा को लेकर शिक्षिका के घर पहुंच गया। उसने शिक्षिका पर अपना घर उजाड़ने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उसने घर का दरवाजा खटखटाया और खोलने के लिए बोला।

    लेकिन, डर के कारण टीचर ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर मुकेश व उसके दोस्तों ने घर की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। फिर कार व साइिकल को तोड़ दिया, जिसके बाद घर के बाहर लगे रेलिंग भी उखाड़ दिए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

    इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।