छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में चोरी हुई बुलेट बाइक दैहान जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में चोरी हुई बुलेट बाइक दैहान जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली। कछुआ पकड़ रहे युवकों ने पानी में संदिग्ध स्थिति में बाइक देखी और तुरंत थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बाइक को बाहर निकाल लिया है। जबकि चोरों की तलाश अब भी जारी है।

दरअसल, चिखलकसा आजाद नगर का रहने वाले शैलेंद्र कुमार साहू ने 10 अगस्त की रात अपनी बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी की थी और अंदर करना भूल गए थे। अगले दिन सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने पूरे शहर में तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने राजहरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

कछुआ पकड़ रहे युवकों को पानी में दिखी बुलेट

बालोद थाना से करीब 7 किमी दूर, बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर कुन्दरूपारा के कुछ युवकों ने सड़क किनारे एक कछुआ सड़क पार करते देखा। उसे पकड़ने की कोशिश के दौरान वह पास ही मौजूद पानी भरे गड्ढे में चला गया। गड्ढे के पानी में ध्यान से देखने पर युवकों को संदिग्ध स्थिति में बुलेट बाइक दिखाई दी।

किसी घटना या हादसे की आशंका होने पर उन्होंने पहले पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और फिर बालोद थाने पहुंचकर पुलिस को खबर दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाइक को पानी से बाहर निकालने पर पता चला कि यह दल्लीराजहरा में चोरी हुई बाइक है।

एक माह पहले इसी जंगल में मिली थी चोरी हुई ट्रक

14 जुलाई को दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 26 निवासी दीपक सिंह साहू की चोरी हुई ट्रक भैंसबोड़ क्षेत्र के जंगल में मिली थी। जिसमें से 6 टायर गायब थे। ट्रक के मालिक ने 9 जून को राजनांदगांव से यह ट्रक खरीदी थी और इसे रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट के पास खड़ा कर रखा था।

चोरों ने घर में पत्र छोड़कर बताया सामान

ट्रक चोरी के 11 दिन बाद जब पुलिस को ट्रक के गायब टायरों का कोई सुराग नहीं मिला तब चोरों ने ट्रक मालिक के घर और ऑफिस में पत्र छोड़कर नक्सा बनाकर लिखा कि टायर पुलिया के अंदर हैं।

इसके बाद पुलिस और ट्रक मालिक ट्रक के पहिये ढूंढने निकले और बालोद से दल्लीराजहरा के बीच दानिटोला के पास भैंसबोड़ जाने वाले मार्ग पर एक पुल के नीचे पानी में ट्रक के पहिए मिले।

लेकिन अब तक इस मामले में चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दल्लीराजहरा में ट्रक चोरी के इसी पैटर्न से हुई बुलेट बाइक चोरी ने भी राजहरा पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।