छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवती ने होटल के तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की। घायल युवती को इलाज के लिए रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहीं अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सुसाइड की कोशिश करने वाली युवती का नाम दीपा बाघ (18) है। वह राउत पारा में रहती है। जो कि मानसिक रूप से कमजोर है। पिता धनीराम बाघ होटल ऑफ पैराडाइज में स्वीपर का काम करता है।
1 घंटे तक पुलिस और परिजन समझाते रहे
बुधवार शाम पिता के साथ युवती होटल पहुंची थी। इस दौरान वह अचानक छत पर पहुंच गई और छलांग लगाने के लिए किनारे तक आ पहुंची। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे करीब एक घंटे तक समझाते रहे, लेकिन युवती को रोक नहीं सके। इसके बाद घायल को फौरन सीएचसी केंद्र कसडोल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायल रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट
फिलहाल, परिजनों ने उसे रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी योगिता खपरडे ने बताया कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है। अक्सर वह अपने पिता के साथ होटल में काम करने आती थी। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।