छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दो विभागों में नई पदस्थापना करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दो विभागों में नई पदस्थापना करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार मरकाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ग्रामोद्योग विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पहले वे केवल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का कार्य देख रहे थे। वहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा के दूसरे अधिकारी श्रीकांत वर्मा को खनिज साधन विभाग के साथ गृह और जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह बदलाव प्रशासनिक कार्यों की सुगमता और विभागीय समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।

सरकार द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। नई जिम्मेदारियों के तहत दोनों अधिकारी संबंधित विभागों में योजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी करेंगे तथा शासन की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देंगे।