छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बुजुर्ग महिला सुसाइड की नीयत से कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला का कहना है कि वह पिछले 40 सालों से अपनी जमीन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
दरअसल, गुरुवार को पंडरिया की रहने वाली चेती बाई बघेल दस्तावेजों के साथ सुसाइड करने के लिए रस्सी लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। किसी तरह मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे समझाइश देकर रस्सी अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद प्रशासन ने महिला की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बुजुर्ग महिला सरकारी जमीन में घर बनाकर रह रही थी, लेकिन सिसोदिया नामक पटवारी ने यह जमीन किसी दूसरे के नाम कर दिया। वहीं अब उसकी मांग है कि जमीन का पट्टा उसे दिया जाए। अगर पट्टी नहीं भी दिया जाता है तो उसे दूसरे जगह जमीन दी जाए। इसी मांग को लेकर वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाती रही। लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई।
रायपुर के अधिकारियों से भी शिकायत, पर सुनवाई नहीं
पीड़िता ने बताया कि पटवारी के लिखित देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत पंडरिया विधायक से लेकर रायपुर के अधिकारियों तक गुहार लगा चुकी हूं। अगर मेरी कोई सुनवाई नहीं होगी तो मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगी।
इस मामले में अपर कलेक्टर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।