छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने जुलाई महीने से CCTV अभियान की शुरुआत की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने जुलाई महीने से CCTV अभियान की शुरुआत की है। जिले में बढ़ते अपराध और उस पर लगाम लगाने के लिए शहर के हर मुख्य चौक-चौराहे समेत सभी सड़कों CCTV लगाए जाएंगे। अब तक 83 जगह पर 193 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

CCTV कैमरा कई घटनाओं में अपराधियों की पहचान के लिए बेहतर साबित होता है। ऐसे में अब शहर के सामाजिक संस्थाएं, दुकान मालिक भी इस अभियान से जुड़ने लगे है। अब शहर के रामनिवास टॉकीज चैक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक, चक्रधर नगर चौक समेत कई मुख्य चौराहों के अलावा रास्तों पर कैमरों की निगरानी है।

CCTV कैमरा अभियान से जुड़ रहे लोग

बताया जा रहा है कि दुकानों व मकानों का एक कैमरा सड़कों को कैप्चर कर रहा है। ताकि कभी कोई घटना घटित हो तो आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े लोगों की तस्वीर इसमें कैद हो सके।

इसके लिए CCTV कैमरा अभियान से जुड़कर कैमरा लगाने वाले सामाजिक संस्था व लोगों को पुलिस अधिकारियों ने पुरस्कृत भी किया था।

महापौर और पुलिसकर्मियों ने भी लगाए कैमरे

यही नहीं आम लोगों के साथ ही नगर निगम महापौर व 4 पुलिसकर्मियों ने भी अपने घरों के बाहर CCTV कैमरे लगवाए हैं। कैमरे का फोकस सड़कों पर किया गया है। साथ ही पुलिस के अधिकारी अन्य लोगों को भी सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील कर रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान का असर

शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान का असर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ के साथ ही घरघोड़ा, तमनार व खरसिया में भी कई लोग इस अभियान से जुड़े हैं। 5 जुलाई से अभियान की शुरुआत हुई और अब भी लोग CCTV कैमरा घरों के बाहर लगा रहे हैं।

अभियान लगातार जारी है

इस संबंध में DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि जुलाई माह में सीसीटीवी अभियान शुरू हुआ और अब भी यह लगातार जारी है। पुलिस के इस अभियान में लोग जुड़ रहे हैं। अब तक 83 जगह पर 193 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं और कम से कम एक कैमरों का फोकस सड़कों पर रखा गया है।