शहरी विकास विभाग की सिलाई मशीन टेंडर में गड़बड़ी

Chhattisgarh Crimesसरकारी खरीद में चहेतों को अफसर किस तरह से ठेका दिलाने के लिए खेल करते हैं, इसका एक उदाहरण रायपुर नगर निगम के जोन 5 में सामने आया है। जोन में एक योजना में लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण किया जाना है। इसके लिए शहरी विकास विभाग की ओर से जेम पोर्टल पर टेंडर जारी हुआ।

इस टेंडर की शर्तों में खरीदी किए जाने वाले आइटम यानी किस तरह की मशीन चाहिए, इसका जिक्र ही नहीं किया गया है। उसके आइटम कैटेगरी में लिख दिया गया कि हाउसहोल्ड जिग-जैग सेविंग मशीन हेड (क्यू3)। यानी घरेलू सिलाई मशीन। जबकि इस श्रेणी में ऊषा समेत अधिकांश बड़ी कंपनियां कम से कम 5 से 6 मॉडल बनाती हैं। ये बाजार में आमतौर पर दुकानों में उपलब्ध होती हैं।