दुर्ग में ASI पर जानलेवा हमला

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के कुम्हारी में एक पुलिस अधिकारी पर हमला हुआ है। रात करीब साढ़े 10 बजे हाईवे ढाबा के पास ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे को ट्रक ड्राइवर ने रॉड से मारा है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

घटना उस समय हुई जब एएसआई पांडे ने सड़क पर खड़े ट्रक को हटाने को कहा। इस पर ड्राइवर महेश बागड़े आक्रोशित हो गया। उसने एएसआई के सिर पर रॉड से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल एएसआई को पहले कुम्हारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति अब सामान्य है।

हिरासत में आरोपी ट्रक ड्राइवर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि ओमप्रकाश की शिकायत पर कुम्हारी थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वह महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का रहने वाला है।

हाईवे पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद गलत तरीके से खड़े ट्रक को हटाने की बात पर शुरू हुआ। वहीं, गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करेगी। मंत्री के बयान के बाद हाईवे पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।

चाकूबाज और मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई के सुपेला थाना पुलिस ने एक दिन में दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में आर.के. मैदान, राधिका नगर से उत्तम सोनी को चाकू के साथ पकड़ा गया। वह लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा था।

दूसरे मामले में राजेश उर्फ राजा चक्रवर्ती को मोबाइल लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 13 अगस्त की शाम को घड़ी चौक, सुपेला में मो. शरवर से उसने मोबाइल छीना था। पुलिस ने आरोपी को चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास से पकड़ा। उसके पास से लूटा गया विवो मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पहले आरोपी उत्तम सोनी (26) पांच रास्ता, ओशो पब्लिक स्कूल के सामने का रहने वाला है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दूसरा आरोपी राजेश वार्ड नंबर 9, गौतम नगर, सुपेला का निवासी है।

उस पर धारा 309(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस उनकी आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।