राजनांदगांव की कृषि उपज मंडी में रात हुई भारी बारिश ने किसानों और व्यापारियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। मंडी में रखा धान, दलहन और तिलहन बारिश में भीग गया। व्यापारियों ने सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही है।
मंडी से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि यह नुकसान मंडी प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। व्यापारियों ने कई महीनों से नीलामी स्थल को रमन प्लाट से अन्नपूर्णा प्लाट में स्थानांतरित करने की मांग की थी। प्लाट का स्तर नीचे होने के कारण वहां बारिश का पानी जमा हो जाता है।
मंडी में नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधाएं
व्यापारी मंडी में 1.70% टैक्स का भुगतान करते हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। व्यापारियों और किसानों ने नुकसान की भरपाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंडी प्रशासन कुछ बड़े व्यापारियों को विशेष सुविधाएं देता है।
समस्याओं पर ध्यान नहीं
जबकि छोटे व्यापारियों और किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता। इस क्षेत्र के किसान अपनी उपज का अच्छा दाम पाने के लिए दूर-दराज से इस मंडी में आते हैं। अब जिला प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और प्रभावित किसानों और व्यापारियों की मदद करे।