सीएम विष्णुदेव साय जाएंगे जापान-दक्षिण काेरिया

Chhattisgarh Crimesमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से 10 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होंगे। बतौर मुख्यमंत्री, यह उनका पहला विदेश प्रवास होगा, जिसमें वे जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।सीएम सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार इस दौरे का उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाना, औद्योगिक विकास को गति देना और अधोसंरचना क्षेत्र में नए अवसर तलाशना है। सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी शामिल रहेंगे।

21 अगस्त को सुबह जाएंगे दिल्ली

सीएम सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम 21 अगस्त की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में एक या दो बैठको में शामिल होंगे और शाम को जापान के लिए उड़ान भरेंगे। जापान में उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा, जहां वे स्थानीय उद्योगपतियों, निवेशकों और अधोसंरचना विकास से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे।

इन बैठकों में निवेश आकर्षित करने, तकनीकी सहयोग और औद्योगिक विकास के नए मॉडल पर चर्चा की जाएगी। सरकार का फोकस विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर रहेगा।

जापान दौरे के बाद, मुख्यमंत्री साय और उनका दल दक्षिण कोरिया जाएंगे। वहां भी कई अहम बैठकें तय हैं, जिनमें औद्योगिक साझेदारी, तकनीकी हस्तांतरण और लॉजिस्टिक्स सुधार जैसे मुद्दे शामिल होंगे। दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग से राज्य में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और उच्च-स्तरीय अधोसंरचना विकास के अवसर पैदा हो सकते हैं।

प्रदेश में चल रही योजनाओं-सुविधा की देंगे जानकारी

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विदेशी निवेशकों को छत्तीसगढ़ के अनुकूल निवेश माहौल, उद्योग नीति और विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। राज्य सरकार का मानना है कि इस दौरे से निवेश समझौतों की संभावनाएं मजबूत होंगी, जिससे आने वाले वर्षों में बड़े प्रोजेक्ट शुरू हो सकते हैं।