बिलासपुर में शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा और उसकी सहकर्मी शिक्षिका नेहा पांडेय के बीच चल रहे विवाद में अब नया मोड़ सामने आया है। तोड़फोड़ करने वाली शिक्षिका और उसके पति ने पहले खुद के साथ घर में घुसकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में जुर्म दर्ज किया।
अब अफसरों के चक्कर काटने के बाद पीड़ित पति पत्नी ने पुलिस को CCTV फुटेज देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी विहार की है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी शर्मा (निवासी जेपी विहार) और नेहा पांडेय (निवासी सूर्या विहार) दोनों एक ही स्कूल में शिक्षिका हैं। पहले दोनों परिवारों का आना-जाना था, लेकिन मीनाक्षी के पति मुकेश शर्मा को पत्नी की नेहा से ज्यादा नज़दीकी पसंद नहीं थी। इसको लेकर घर में अक्सर विवाद होता था।
बताया जा रहा है कि 10 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे नेहा अपने पति सोनू प्रकाश के साथ मीनाक्षी के घर पहुंची। वहां बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और सोनू ने मीनाक्षी के पति मुकेश शर्मा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई मीनाक्षी और बच्चों से भी धक्का-मुक्की हुई। मोहल्लेवालों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली।
तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
इसी विवाद के बाद गुस्से में मीनाक्षी का पति मुकेश शर्मा अपने दो साथियों के साथ नेहा के घर सूर्या विहार पहुंचा। वहां दरवाजा नहीं खोला गया और भीतर से गाली-गलौज हुई। इससे नाराज होकर मुकेश और उसके साथियों ने घर पर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो वायरल हुआ।
इसके बाद नेहा ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें पुलिस ने मीनाक्षी के पति और उसके साथियों को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
अब CCTV फुटेज पुलिस को सौंपा
पीड़ित दंपती का आरोप है कि, विवाद की शुरुआत नेहा और उसके पति ने की थी। उन्होंने पहले मीनाक्षी और उसके पति के साथ घर में घुसकर मारपीट की। इस घटना का CCTV फुटेज भी अब पुलिस को दिया गया है।
पीड़ित की मांग
मीनाक्षी और उसके पति का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया है। उन्होंने फुटेज के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।